आशुतोष के सीएम सुरक्षा में पोस्टिंग के बाद बदल गये तीन सर्किल के सीओ

Chandauli news : नौगढ़ के सीओ रहे आशुतोष तिवारी का मुख्यमंत्री सुरक्षा में पोस्टिंग होने के बाद उन्हें रविवार को विदा कर दिया गया. जिसके बाद नौगढ़ सर्किल खाली हो गया।
देर शाम पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तीन सर्किल के सीओ का कार्यक्षेत्र बदलते हुए झाँसी से जनपद में एक माह पूर्व आयी स्नेहा तिवारी को लाईन से सीओ सकलडीहा का चार्ज दिया गया। चकिया सीओ रहे नामेंद्र को नौगढ़ भेज दिया गया। जिनकी दूसरी पोस्टिंग है। नामेंद्र ट्रेनिंग पूरा करने के बाद पहला चार्ज पाये थे। पिछले चार साल से जनपद में नियुक्त रघुराज को सकलडीहा से चकिया भेजा गया। जो चकिया का दूसरी बार सीओ बनाया गया। चकिया पहली पोस्टिंग के दौरान काफ़ी चर्चा में रहे।