Ayodhya,mumbaiUncategorizedअंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

रेलवे का हनुमान मंदिर अलीनगर पुलिस को दे रही सोने कि गुल्ली

एक सप्ताह से अलीनगर पुलिस को हनुमान मंदिर पर मिल रहे है शराब तश्कर



Chandauli news : जीआरपी आरपीएफ के बीच का द्वन्द युद्ध के कारण दोनों सुरक्षा एजेंसी के हाथ से सोने कि गुल्ली उझल गयी। सोने कि गुल्ली को लपकने के लिए कई लोग हाथ पांव मारे लेकिन अलीनगर पुलिस ने कैच को पकड़ लिया। यह बात अलग है कि लगातार हवा में उड़ रही सोने कि गुल्ली को हनुमान मंदिर पर ही पुलिस पकड़ रही है।


जीआरपी के राज को खोलने के लिए आरपीएफ ने गुरुवार 64.77 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब के साथ 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है। इसमें एक ऐसे ब्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार उस समय गिरफ्तार कर लिया ज़ब पकड़े गये 06 तश्कर को छुड़ाने बिचौलिया गया था. हलांकि रसूखदार से सीधा समर्पक होने के कारण पुलिस नतमस्तक हो गयी। शराब तस्करों  के पास से 05 इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 750 ML, 109 अदद आफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक प्रत्येक की मात्रा 180 ML व 162 अदद ब्लूलाइम देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML, 50 आफ्टर डार्क प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML अवैध अंग्रेजी व देशी शराब कुल 64.77 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त:  मोनू कुमार पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी पटनवा कला थाना इन्द्रपुरी जिला रोहतास(बिहार) 2. नीरज कुमार पुत्र भोला चौहान निवासी सहजपुरा थाना कादीरगंज जिला नवादा(बिहार)  3. गुड्डू कुमार पुत्र भरत चौहान निवासी जीयापुर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा(बिहार),  4. अबी कुमार पुत्र अमरजीत पासवान निवासी मखदुमपुर थाना दीघा जिला पटना(बिहार) 5. सुनील कुमार पुत्र स्व0 ओमप्रकाश चौधरी निवासी बारुन मोहनगंज थाना बारुन जिला औरंगाबाद(बिहार)  6. सनोज चौधरी पुत्र सखीचन्द्र चौधरी निवासी भरकुरिया थाना दरिहट जिला रोहतास(बिहार) के रुप में हुई है। 

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page