वक्फ संशोधन बिल संसद में पास, चंदौली में सुरक्षा व्यवस्था का हाइटेक इंतजाम
मुगलसराय में ड्रोन तो सैयदराजा में गली गली में फोर्स
डीएम एसपी सहित अन्य अधिकारी एलर्ट मोड़ में
Chandauli news : वक्फ वोर्ड संशोधन बिल गुरुवार को ध्वनि मत से संसद भवन में पास हो गया। अब राज्य में इस बिल पर मुहर लगना है। बिल प्रस्ताव पर बुधवार को संसद सदन में चर्चा शुरू हुआ था। जिसके समर्थन में 288 मत प्राप्त हुए थे। जबकि बिल के विरोध में 233 मत मिले। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बकायदे इसे सर्व सम्मति से पास किये जाने का घोषणा किये।

संसद भवन में संशोधन बिल पास होते ही पिछले दो दिन से सुरक्षा ब्यवस्था में लगाए गए कर्मियों को एक्टिव क्र दिया गया। जगह जगह पुलिस नाकाबन्दी कर लिया। उसी क्रम में चंदौली में सुरक्षा ब्यवस्था के हाई टैक इंतजाम किया गया था। सम्बंवेदनशील एरिया में पुलिस आकाश मार्ग से ड्रोन उड़ाकर घरों के छतों का जायाजा ले रही थी। वही धरातल पर पुलिस बल के जवान जत्था बनाकर पैदल गस्त कर रहे थे। इसके साथ ही पुलिस लाईन में कंट्रोल रूम बनाकर क्यूआरटी व पीएसी के जवान को अलर्ट मोड़ में रखा गया था। सोशल साईट पर साइबर, सर्विलांस कि टीम एक एक हैंडल पर नजर गड़ाए हुए थी।

जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे लगातार कंट्रोल रूम से जानकारी ले रहे थे। ब्यापक व्यवस्था को देखकर आम जनमानस जो वक्फ बोर्ड आदि जैसे मुद्दों से अनजान होकर अपने दिनचर्या में ब्यस्त रहने वालों के लिए कौतुहल बना हुआ था। महिलाएं घर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के बाबत चर्चा कर रही थी।