अवैध वेंडरो पर कार्यवाही जीआरपी के कार्यक्षेत्र से बाहर
आरपीएफ वेंडरो में से एक को कारखास बना करती है वसूली

Chandauli news : मुगलसराय से पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर बना स्टेशन आज कल चर्चा में है। यहां सुरक्षा के दो संस्था आरपीएफ व जीआरपी लगायी गयीं है। यह दोनों सुरक्षा एजेंसिया ट्रेनों से लेकर स्टेशन तक के सुरक्षा तक कि जिम्मेदारी संभालते है। लेकिन आज कल शीत एस कदर शीत युद्ध छिड़ा है जिसमें एक दूसरे का टांग खींच रहे है। आरपीएफ सिविल पुलिस के साथ मिलकर शराब पकड़ रही है।

जबकि स्टेशन पर अवैध वेंडर यात्रियों के जान को जोखिम में डाल रहे। खुले में बेच रहे खाद्य पदार्थ से यात्रियों का सेहत व सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रहा. लेकिन विभाग मदमस्त है। हालांकि दोनों विभाग के बीच चल रहे शीतयुद्ध को कम करने के लिए लगातार सुरक्षा व्यवस्था में किरकिरी हो रहे आरपीएफ का सहयोग के लिए जीआरपी पुलिस ने अवैध रुप से बेच वेंडरो को पकड़ लिया लेकिन सूत्रों का कहना है कि जीआरपी का यह सहयोग और भी मनमुटाव पैदा कर दिया।
पकड़े गए अवैध वेंडर :गूड्डू पुत्र जंगी खरवार निवासी गल्लामण्डी लाट नं0 2 थाना मुगलसराय अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में पूड़ी सब्जी बेचते हुए पाया गया। गोपाल लाल पुत्र भोलालाल निवासी अलीनगर थाना अलीनगर अवैध रूप से स्टेशन व ट्रेनों में चना नमकीन आदि बेचते हुए पाया गया। संजय यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी गंज ख्वाजा थाना अलीनगर अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में पूड़ी सब्जी बेचते हुए पाया गया। राधेश्याम चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी मवई खुर्द थाना अलीनगर अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में पूड़ी सब्जी आदि बेचते हुए पाया गया। सुमित पुत्र रमेश निवासी काली महाल थाना मुगलसराय lबिना निर्धारित यूनिफार्म के स्टेशन पर चलित जनाहार ट्राली में खाद्य सामग्री बेचते हुए पाया गया। जनाहार ट्राली प्लेटफार्म नं0 3/4 पर खड़ी है। दीपक पुत्र मुन्ना सोनकर निवासी नई बस्ती महमूदपुर थाना मुगलसराय अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में बाल्टी में पकौडा आदि बेचते हुए पाया गया। सदन पुत्र शिवशंकर प्रसाद निवासी हसनपुर कम्हरिया थाना बबुरी स्टेशन व ट्रेनों में पकौडा आदि बेचते हुए पाया गया। मुन्ना सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर निवासी नई बस्ती गिधौली रुप से स्टेशन व ट्रेनों में चना बेचते हुए पाया गया। सुभाष यादव पुत्र राममूरत यादव निवासी मवई कला थाना अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में बाल्टी में पकौडा आदि बेचते हुए पाया गया। विशाल कुमार पुत्र भाईलाल निवासी डिहवा थाना अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में बाल्टी में पकौडा आदि बेचते हुए पाया गया। सुभाष सोनकर पुत्र स्व० मुन्शी सोनकर निवासी आलमपुर अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में बाल्टी में चना आदि रखकर बेचते हुए पाया गया।अनिल गुप्ता पुत्र नन्दू गुप्ता निवासी खोवा मण्डी स्टेशन व ट्रेनों में पानी की बोतल बेचते हुए पाया गया। सरफराज पुत्र बिलाल अहमद निवासी कसाब महाल थाना मुगलसराय अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में पानी की बोतल बेचते हुए पाया गया।धीरज सोनकर पुत्र बाबा सोनकर निवासी नई बस्ती महमूदपुर अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में झोला में पकौड़ा आदि रखकर बेचते हुए पाया गया। बलवन्त कुमार पुत्र फौजदार बिन्द निवासी देवई थाना अलीनगर अवैध रुप से स्टेशन व ट्रेनों में पकौडा आदि बेचते हुए पाया गया।