एक माह की जीटीसी प्रशिक्षण,09 माह तक आरटीसी

Chandauli news : जिले में 565 रिक्रूट एक माह की जीटीसी प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अब आरटीसी प्रशिक्षण के रवाना हो गये। रविवार को जीटीसी सेंटर से आरटीसी सेंटर इन सभी को पहुंचाया गया।

2025 बैच की भर्ती में चयनित कांस्टेबलो में से 565 रिक्रूट कांस्टेबल चन्दौली को मिले है। इन सभी का आमद होने के बाद एक माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए तीन केंद्र बनाये गये थे। कंदवा, इलिया व नौगढ़। इलिया में महिला रिक्रूटों को रखा गया था। जबकी पुरुष कांस्टेबल के लिए कंदवा व नौगढ़ में जीटीसी केंद्र बनाया गया था।
रविवार को महिलाओं को गोरखपुर व पुरुष कांस्टेबल में 12 को हमीरपुर शेष को मिर्जापुर पीएससी सेंटर भेजा गया।