कालेज के प्राचार्य पर भी लगाया गम्भीर आरोप
बीए की छात्रा ने अश्लील हरकत का प्रोफेसर पर लगायी है आरोप
chandauli news: सकलडीहा पीजी कालेज में बीए की छात्रा के साथ संस्कृत विभाग के एचओडी ने अश्लील हरकत किया। प्रोफेसर के हरकत से हतप्रभ छात्रा ने कॉलेज के प्राचार्य सहित कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। यहां तक कि पुलिस ने छात्रा का 164 का बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने करा दिया। लगातार कार्यवाही की मांग कर रहे छात्रों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति से मिलकर आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का मांग किये।

पुलिस में मुकदमा दर्ज होते ही बचाव में कालेज के साथ साथ अन्य महाविद्यालय के प्रोफेसर वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर उक्त शिकायत को सुनियोजित प्लान का नाम देते हुए जांच कराने की मांग किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की गहनता से जांच करने के बाद ही कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

प्रोफेसर के हरकत की जानकारी के बाद पुरोधा छात्रों ने भी कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली , एसडीएम व सीओ से मिलकर गुहार लगाया। अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यवाही होने का आश्वासन देकर इन लोंगो को भेज दिया। लेकिन एक सप्ताह के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही न होने पर छात्रों का एक गुट संदीप यादव के नेतृत्व में कुलपति से मिलकर शिकायत किया कि इसमें कालेज के प्राचार्य की भूमिका भी संदिग्ध है। वह आरोपी प्रोफेसर को बचाने का प्रयास कर रहे है। जिसका यह प्रमाण है कि एक सप्ताह का समय हो गया और इस विषय में विश्वविद्यालय को सूचित भी नहीं किया गया।