सुबह 07 -01 कोर्ट का काम, 10 बजे से कार्यालय

Chandauli news: फ़ौजदारी कोर्ट के बाद अब जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने दीवानी न्यायालय के न्यायिक कार्य कि अवधि भी morning का कर दिया।

जिसकी अवधि प्रातः 7.00 बजे पूर्वाहन से 1.00 बजे रखा गया है।
इसके आलावा जनता दर्शन व कार्यालय में कार्य करने का समय पूर्ववत सुबह 10 बजे से ही होगा। डीएम ने अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि इस बात की सावधानी रखेगें कि समय परिर्वतन के फलस्वरूप कार्यों के निष्पादन में कोई कमी न आयें।