बलुआ पुलिस ने 14 घंटा व गगरा के साथ पकड़ा

Chandauli news : बलुआ पुलिस ने लगातार मंदिर व घरों में चोरी करंव वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके निशानदेही पर 14 बड़ा छोटा घंटा व एक गगरा बरामद किया।
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया की अभियुक्त आकाश निषाद पूरा गणेश का रहने वाला है। यह चोरी का आदतन है। पुलिस को सूचना मिली की किसी मंदिर से घंटा चुराकर अगस्तीपुर ईंट भट्ठा पर रखा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना के बाद पुलिस ज़ब इसे पकडकर पूछताछ किया तो इसके निशानदेही पर 14 पीतल के घंटे बरामद हुए। अब तक यह एक दर्जन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। इसके खिलाफ अलीनगर, सदर व बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज है।