Chandauli news: दो चोर गिरफ्तार, 13 मोटरसाइकिल बरामद
स्वाट व सर्विलांस की ममद से बबुरी को मिली सफलता
Chandauli news: जिले की बबुरी पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस की मदद से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी के निशानदेही पर पुलिस ने एक दर्जन से आधिक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया।
Allso read:Chndauli nikay : बन्द कमरे से मंत्री ने चुनावी ब्यवस्था का जाना हाल

चोरों के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह सब चन्दौली के भीड भाड वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चुराते तथा चोरी की मोटर साइकिल को छुपा कर कही रख देते थे। अच्छे खरीदार की तलाश करके मोटर साइकिल को बेच देते है । अधिक पूछताछ करने पर बताया कि 11 और चोरी की मोटर साइकिल को ग्राम चितौडी चन्द्रप्रभा माइनर के बगल में नलकूप खण्डहर जो मिर्जापुर के बार्डर के पास एकान्त स्थान से मिला। पकड़े गए चोरों में राजू मूशहर पुत्र स्व0 लक्ष्मण मूशहर निवासी ग्राम सातोअंवती थाना नुवांव जिला भभुआ कैमूर बिहार उम्र करीब 41 वर्ष व सुनील मूशहर पुत्र फकीरा निवासी ग्राम महुअर थाना रामगढ कैमूर भभुआ बिहार का है।
इन लोंगो की ममद से मिली सफलता:
सर्विलांस प्रभारी निरी0 श्यामजी यादव, थानाध्यक्ष बबुरी अमित कुमार ,प्रेम प्रकाश यादव ,अजीत कुमार सिंह ,गणेश तिवारी ,देवेन्द्र ,प्रभारी निरी0 अजीत कुमार सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह(एसओजी प्रभारी), प्रीतम कुमार ,राणा प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह,राजेश कुमार यादव ,आनन्द कुमार सिंह,विजेन्द्र कुमार सिंह,विजय बहादुर सिंह,अनुज कुमार वर्मा ,कृष्ण कुमार यादव,राहुल खरवार उपस्थित रहे।