Chandauli news: अवैध स्टैंड व बालू मंडी पर चलेगा बुलडोजर

जिलाधिकारी ने एसडीएम,यातायात व एआरटीओ को सौंपी जिम्मेदारी

Chandauli news: सड़क दुर्घटना (rod exident)में पिछले एक सप्ताह में दर्जनों जान जा चुकी है। जिसपर जिलाधिकारी निखिल फूंडे गम्भीर हुए है। उन्होंने चुनाव(election) में ब्यस्त होने के बाद भी सोमवार को अधिकारियों जिम्मेदार विभाग के साथ बैठक किये। जिसमे अवैध स्टैण्ड, सड़क किनारे लगने वाले बालू मंडी, ओवरलोड व सड़क मरम्मत को लेकर अधिकरियों की जिम्मेदारी तय किये है।

Allso read:https://24newstime.com/01/05/2023/uncontrolled-tempo-reflex-killed-one/ टेम्पो पलटने से एक की मौत, एक गम्भीर

सोमवार को जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने यातायात सीओ इंस्पेक्टर, एआरटीओ, एसडीएम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन लोंगो की शख़्त लहजे में कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध ऑटो पार्किंग नही होनी चाहिए। इसके साथ ही ओवरलोडिंग रोकने के लिए आरटीओ को आड़े हाथ लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि कार्य मे लगे ट्रैक्टर बोगा में बालू लेकर सैकड़ो की संख्या में चल रहे है आखिर विभाग आंख क्यो बन्द किये हुए है। एसडीएम व खनन को भी जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि बालू का स्टॉक सड़क किनारे कर लोग तेजी से अवैध कार्य मे लिप्त है। इन लोंगो पर क्या कार्यवाही हुई।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि सड़क को गढ्डा मुक्त करने के लिए सरकार ने कहा है। लेकिन चन्दौली से सैदपुर रोड़ हो या फिर चहनियां से मुगलसराय जाने वाली सड़क इन सडकों पर कभी गये है। सप्ताह में जर्जर सड़को की स्थिति ठीक हो जानी चाहिए। अब उनके इस गम्भीरता का कितना असर धरातल पर होता है यह समय के गर्त में है। कारण की इन अवैध कार्यो के बदले मोटी कमाई करने वाले विभाग के आर्थिक श्रोत पर सीधा असर पड़ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page