1991 बैच के आईपीस अधिकारी राजीव कृष्णा

Lucknow news: उत्तर प्रदेश के पांचवे कार्यवाहक डीजीपी के रुप में 1991 बैचै के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को बनाया गया है । राजीव कृष्ण की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है। मुख्यमंत्री ने इन्हें यूपी की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक पुलिस भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी थी, जिस पर ये खरे उतरे थे। इसके बाद से मुख्यमंत्री के करीबी हुए।

राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से नोएडा के रहने वाले राजीव कृष्ण का जन्म 26 जून, 1969 को हुआ था। इस समय वे विजिलेंस के डायरेक्टर और पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं। राजीव कृष्ण के परिवार में 6 से ज्यादा अफसर हैं। उनकी पत्नी आईआरएस अफसर हैं और मौजूदा समय में लखनऊ में तैनात हैं। 1991 में आईपीएस बनने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में प्रयागराज में पोस्टिंग हुई थी। इसके बाद बरेली, कानपुर, अलीगढ़ में एएसपी के तौर पर तैनात रहे। पहली बार फिरोजाबाद के एसपी बने थे। इसके साथ साथ इटावा, मथुरा, फतेहगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, आगरा, लखनऊ, बरेली के एसएसपी रहे। 2012 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए। सितंबर, 2017 में लौटे तो पहले पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनाती दी गई। फिर 5 फरवरी, 2018 को इन्हें लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया।