नवागत इंस्पेक्टर रात बिताने को भटक रहे दूसरे के बैरक, नहीं खाली हुआ आवास

Chandauli news : कुछ मोह लगाये बैठे हैं, कुछ दर्द छुपाये बैठे हैं। बिकता हर कुछ है यहां पें, पैसे के ललकार मे। रिश्ते – नाते नहीं है कुछ, इस चाहत के बाजार मे। अब हर शराफत बिकता है, फरेबों के दरबार मे। मोल कहां है जीवन का, अपने इस संसार मे…यह लाईन इस समय सदर कोतवाली पर सटीक बैठ रही है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने पंचायत थाना इंचार्ज को इधर से उधर कर दिए। कुछ बुधवार की रात्रि में ज्वाइन कर लिए तो कुछ शुक्रवार के दिन बकायदे कार्य भर ग्रहण किये। थाना परिसर में नया थानाध्यक्ष का आगमन व पुराने की विदाई हो गयीं।

विदाई के साथ कुछ लोग महीना पूरा होने के बाद आमदनी की तरफ नजर गडाये हुए मायूसी भरी चेहरे के साथ चले गए। लेकिन लाखों रूपये की आमदनी होने से चंद दिन पहले ही थाने का चार्ज हटने से हतप्रभ सदर इंस्पेक्टर उस चाह में थाने पर विदाई होने के बाद भी बने रहे। यहां तक की शाम के समय भी चौपाल लगये थे। सूत्रों की माने तो आवास पर अभी कब्जा बरकार है। नवागत इंस्पेक्टर पहले अपने एक मित्र के कमरे पर रुकने के लिए गए लेकिन बाद में किसी होटल में रात बिताये। अब ज़ब होटल के कमरे में सोयेंगे तो चोरी की घटना का आहट उन तक कैसे पहुंचेगी।