पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में ऑफिसर बने दिवान व सिपाही को थाने पर भेजा
Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अलीनगर के तेल कांड में फिलहाल अलीनगर के कारखास कमलेश पाण्डेय को चकरघट्टा का रास्ता दिखाते हुए चर्चा पर विराम लगा दिए। अलीनगर के कारखास के साथ साथ दो दर्जन से अधिक आरक्षी व मुख्य आरक्षी जो पुलिस अधिकारी के कार्यालय में तैनात होकर ऑफिसर बने हुए थे इन लोंगो को थाने पर भेज दिए। कंदवा थाने के चालक सुनील त्रिपाठी को लाईन हाजिर कर दिया।

एसपी के पेशकार कार्यालय से पंकज को व सीओ सदर कार्यालय में तैनात विजय को चंदौली कोतवाली भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन कार्यालय में तैनात मुंशी को सकलडीहा, क्षमा द्विवेदी, रीता चौबे व अंजलि को चकिया थाना भेज दिए। इसके अलावा 27 कर्मचारियों को अलग अलग थाने पर भेज दिए।