एसपी के सख्ती के बादआवास के पास खुली शराब कि दुकान पर लगा ताला
कंपोजिट शराब कि दुकान एसपी आवास के पास हो रही थी संचालित
24 newstime कि खबर के बाद हरकत में आये कप्तान

Chandauli news : नयी शराब नीति के तहत बीयर व अंग्रेजी शराब कि कम्पोजिट शराब कि दुकान में पुलिस अधीक्षक के गंभीरता के बाद ताला लग गया। अब यह दुकान 100 मीटर दूर खुली है।

1 अप्रैल से शराब कि नई नीति के तहत कंपोजिट दुकान के नाम पर कुछ दुकान खोले गए थे। इसके तहत सदर कोतवाली के अंतर्गत एक दुकान पुलिस अधीक्षक आवास के पास खुल गया। जिसको 24newstime ने 2 अप्रैल के अंक में “कप्तान के घर आते जाते शराबी देंगे सलामी ” शीर्षक से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लेते हुए आबकारी व कोतवाली पुलिस को तलब किये. कारण कि दुकान खुलने से पहले उसका सत्यापन दोनों लोंगो को करना होता है। पुलिस अधीक्षक के भाव भंगिमा को देख आबकारी व पुलिस दोनों ने दुकानदार को नोटिस देते हुए जगह बदलने का निर्देश देते हुए एक सप्ताह का समय दे दिया। इसके बाद दुकानदार के कान खडे हो गए। इसके बाद माह के अंत में दुकान बंद होने का बोर्ड लगा दिया गया।