थाने के भंडारे में “पनीर पर पंचायत ” हुआ बवाल
इलिया चौकी इंचार्ज के खिलाफ ब्यापारियों ने खोला मोर्चा
Chandauli news : सम्भल में होली पर सीओ अनुज चौधरी के बयान का मुख्यमंत्री ने तारीफ़ क्या कर दिया उसका असर चंदौली में दिख गया। एक थाना प्रभारी थाने पर शांति बरकार रहे उसके लिए हवन पूजन करा रहे थे। उसमें सहयोग करने के लिए चौकी इंचार्ज ने एक कदम आगे बढ़ते हुए पनीर व दूध कि ब्यवस्था अपने जिम्मे ले लिए। लेकिन पनीर पऱ इस कदर पंचायत हुआ कि चक्का जाम कि स्थिति आ गयी।

सूत्रों कि माने तो इलिया थाने में शनिवार को हवन पूजन का कार्यक्रम एसओ द्वारा रखा गया था। इसमें कुछ लोंगो के खाने पीने कि ब्यवस्था भी कि गयी थी। एक चौकी वाले थाने पर एक ही जिले के चौकी इंचार्ज व एसओ व वर्तमान समय में कारखास का कार्य देख रहे कांस्टेबल कि तिकड़ी में कार्यक्रम कि रुपरेखा तैयार हो गया।

चौकी इंचार्ज व कारकास पनीर व दूध कि ब्यवस्था करने में लग गए। पनीर के एक दुकानदार मुकेश यादव से पनीर लिया गया। दुकानदार का आरोप है कि ₹298 मांगने पर दुकानदार को चौकी इंचार्ज व कारखास ने मारते-पीटते थाने की गाड़ी में बैठाकर थाने पर ले गए। इसकी जानकारी होने के बाद ब्यापारी लामबंद हो गए। सैकड़ों कि संख्या में ब्यापारी कस्बा में चक्का जाम कर दिए। मामले कि आधी अधूरी जानकारी सीओ को देते हुए पहले पनीर कि पंचायत को समाप्त कराने कि कोशिश कि गयी. लेकिन मामला तूल पकड़ लिया। इसके बाद जांच कर कार्यवाही कराने का सीओ ने आश्वासन दिया तब मामला ब्यापारी शांत हुए।