कचहरी प्रभारी को कस्बा का चार्ज

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को कस्बा चौकी प्रभारी संतोष कुमार तिवारी को कस्बा प्रभारी से हटा दिया। अब इन्हे सदर कोतवाली में एस आई बनाया गया है। सबसे छोटी गस्ती में दो चौकी प्रभारी का स्थानांतरण हुआ है।

इसमें कचहरी चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर सिंह को चंद कदम कि दूरी पर स्थित कस्बा चौकी का चार्ज दिया है। जबकि सदर कोतवाली के कस्बा चौकी से हटे संतोष चौबे को सदर कोतवाली में एसआई बना दिया है।
25 जनवरी कि रात्रि में कस्बा प्रभारी व न्यायालय में तैनात एक कर्मचारी के बीच गाड़ी चालान को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद मारपीट भी हुआ था। उक्त मामले में जाँच चल रही थी। इसके साथ ही आए दिन कस्बा प्रभारी से विवाद कि शिकायत पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचती रहती थी।