दो से तीन वर्ष पहले खोई मोबाईल पाकर चेहरे खिले
अपर पुलिस अधीक्षक के देख रेख में हुआ वितरण

Chandauli news : जिले कि सर्विलांस व स्वाट टीम ने मोबाईल फोन खोने के बाद गुमशुदगी दर्ज कराने वालों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही किया। टीम ने मेहनत कर 151 लोंगो का मोबाईल बरामद करने में सफलता पायी। जिसे रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनंत चंद्रशेखर के देख रेख में बकायदे मिलान कर सुपुर्द किया गया। इसमें कुछ ऐसे भी थे जो अधिक समय होने के कारण अपनी मोबाईल को पहचान नहीं पा रहे थे।

मोबाईल चोरी होने बाद थानों पर तहरीर देने पहुंचने वाले अधिकांश पीड़ितों का तहरीर लिखने के बजाय मुंशी केवल मुहर लगाकर दे देते है। जिससे दूसरा सिम लवने में आसानी हो जाती है। लेकिन कुछ लोग बकायदे ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराते है। यहां तक कि पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचकर भी प्रार्थना पत्र देते है।
ऑनलाइन एफ़आइआर या फिर पुलिस अधीक्षक के यहां से डॉक में चढ़कर जो प्रार्थना पत्र सर्विलांस के पास पहुंचती है उसके खोजबीन कि कार्यवाही सर्विलांस शुरू करती है। यह बात अलग है कि बरामद होने का प्रतिशत काफ़ी कम होता है। इसके बाद भी रविवार को 151 व्यक्तियों को बुलाकर उनके पहचान पत्र व मोबाईल के रसीद आदि से मिलान कर वापस किया गया। यह बात अलग है कि इतनी बड़ी बरामदगी के बाद एक भी मोबाईल चोर सर्विलांस टीम के हाथ नहीं लगे।