काली महाल में सड़क किनारे गिट्टी व बालू रखकर बेचने वालों पर कराया मुकदमा

Chandauli news : मुगलसराय का जाम व अतिक्रमण अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वही आम जनमानस के लिए मुसीबत है। आये दिन घंटो जाम कि स्थिति लोग झेल रहे है। सड़क किनारे ठेला खुमचा लगाने वालों के साथ स्थान गिट्टी मटेरियल के दुकानदार आधा सड़क गिट्टी गिराकर यहीं से अपने रोजगार कर रहे है। जाम से मुक्ति न दिला पाने में पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को यातायात निरीक्षक को हटा कर जनसुनवाई कार्यालय से संबद्ध कर दिए।

उधर नवागत जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। चंद दिनों पहले मुगलसराय का चार्ज लेने वाले एसडीएम अनुपम मिश्रा भी एक्शन मोड़ में है। कई शताब्दी से जीटी रोड़ पर स्थित काली मंदिर भी हटाने के लिए सहमति बनवा लिए। इसके साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया। गुरुवार को पूरे दिन बुलडोजर साथ लेकर टहल रहे एसडीएम चर्चा में आ गए। कारण कि एक के बाद एक कार्यवाही कराया। नगर में सड़क किनारे गिट्टी बालू गिराकर बेचने वालों खनन अधिकारी के साथ मिलकर अवैध भंडारण पर मुकदमा दर्ज कराया।
एसडीएम साहब एक नजर इधर भी… गुरुवार को सड़क किनारे गिट्टी बालू गिराने वालों पर एक्शन मोड़ में आये एसडीएम साहब का काफिला काश! कुछ आगे बढ़ गया होता तो आम जनमानस राहत महसूस करता। सरकार भले ही 6 लेन कि सड़क पड़ाव से मुगलसराय तक बना रही है लेकिन चंदासी मंडी में अवैध पार्किंग ने इस सड़क को अपने कब्जे में ले लिया है। आज भी केवल एक गाड़ी ही आ जा सकती है। 6 लेन वाले इस सड़क पर अवैध रूप से कोयला के ट्रक दोनों तरफ कि बात तो छोड़िये डिवाइडर पर चढ़ा कर खड़ा कर देते है। लेकिन आज तक यातायात विभाग कोई कार्यवाही नहीं किया। सूत्रों कि माने तो इस अवैध स्टैंड विभाग के लिए आमदनी का अच्छा खासा श्रोत है।