पहले तीन अब एक वह भी कम डेसेबल पर करेगा अजान
Chandauli news : नेगुरा हत्याकांड के बाद पहुंचे सैदराजा विधायक के तेवर को देखते हुए चंद घंटे बाद ही पुलिस ने मस्जिद का लाउड़स्पीकर उतरवा दिया। एक हार्न केवल कम डिसिबल पर बजाने का निर्देश दिया।
शनिवार को सैयदराजा विधायक ने सदर कोतवाली पुलिस कि लापरवाही पर चिंतित थे। उन्होंने कहा कि पुलिस कि यहीं लापरवाही मामले को संवेदनशील बन दी। गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस को हर पहलू पर कार्य करने कि जरूरत है। मंदिर भी गैर मुस्लिम क्षेत्र में होने के कारण उसकी स्थति भी ठीक नहीं है। मंदिर का शिखर कलश ही नहीं है. फर्स आज भी मिट्टी का है। हलांकि विधायक के तेवर के बाद तत्काल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और पहले से लगे तीन हार्न में से दो को उतरवा दिया। एक हार्न से कम आवाज पर अजान आदि का नमाज पढ़ने का निर्देश दिया गया। दूसरे पक्ष ने भी वर्तमान माहौल को देखते हुए कम आवाज में लाउड स्पीकर बजाने का आश्वासन दिया।