25 हजार का एक और ईनामिया पुलिस के लगा हाथ
मुख्य आरोपी को. आगरा कि पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

Chandauli news : धानापुर बस स्टैंड पर पिछले 01 मई के दिन पुरानी अदावत को लेकर राजकुमार उर्फ़ मुट्टन यादव का गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया था। जिसमें 06 लोंगो को नामजद किया गया था। जिसका मुख्य आरोपी गोपाल को आगरा पुलिस ने ईनाम घोषित होने के बाद गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा चार लोंगो पर ईनाम घोषित है। क्राइम ब्रांच कि टीम ने हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त अखिलेश पुत्र प्रताप निवासी भभुआ के गिरफ्तारी में सफलता पायी है। अखिलेश के उपर धानापुर थाने में मु0अ0सं0 53/2025 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। तभी से सर्विलास कि टीम खोज में लगी थी।
गिरफ्तारी में लगी सर्विलांस कि पूरी टीम, कहाँ से मिली सफलता इसका कुछ पता नहीं
राजकुमार उर्फ़ मुट्न के हत्यारोपियों के गिरफ्तारी में स्वाट व सर्विलांस के साथ साथ धानापुर कि टीम लगी रही। जिसमें बिहार के अखिलेश को गिफ्तार करने में सफलता भी मिली। इस टीम में प्रभारी निरीक्षक कि दो सदस्य के अलावा सर्विलांस व स्वाट कि पूरी फ़ौज लगी रही। लेकिन गिरफ्तार करने में मुखबीर कि मदद से सफलता कहाँ मिली इस बात कि कोई जानकारी पुलिस को नहीं। गिरफ्तारी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता थाना धानापुर जनपद चंदौली, उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स टीम, हे0का0 राणा प्रताप सिंह स्वाट/सर्विलान्स टीम, हे0का0 आनंद सिंह स्वाट/सर्विलान्स टीम.हे0का0 रामानंद यादव स्वाट/सर्विलान्स टीम.हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव स्वाट/सर्विलान्स टीम, हे0का0 मंटू सिंह स्वाट/सर्विलान्स टीम, का0 अजीत कुमार सिंह स्वाट/सर्विलान्स टीम, का0 नीरज कुमार मिश्रा स्वाट/सर्विलान्स टीम,का0 गणेश तिवारी स्वाट/सर्विलान्स टीम,का0 मनोज कुमार यादव स्वाट/सर्विलान्स टीम,का0 संदीप कुमार स्वाट/सर्विलान्स टीम, का0 मनोज कुमार यादव थाना धानापुर,का0 अवनीश पाल थाना धानापुर शामिल रहे।