थाना प्रभारी के साथ साथ सर्किल में नए सीओ

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरुवार निरीक्षक के बाद सीओ सर्किल के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव कर दिए. इसमें मुगलसराय सीओ आशुतोष को नौगढ़ भेज दिया गया। चकिया सीओ राजीव सिसोदिया को डीडीयू नगर भेजा गया। जबकि अभी हाल फिलहाल में नौगढ़ गए सीओ मानवेन्द्र को नौगढ़ से चकिया बुला लिया गया।

सूत्रों कि माने तो शराब तश्करी के मामले में कोई ठोस कार्यवाही न होने पर सीओ सर्किल को हटाया गया है। आये दिन मुगलसराय में शराब तश्करी कि शिकायत मिल रही थी।