20 लाख रूपये के डीलिंग मामले में सर्विलांस प्रभारी को क्लीन चिट
जाँच रिपोर्ट से शिकायत कर्ता संतुष्ट
Chandauli news : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि प्रतिबंधित सिरप से भरी ट्रक पकड़े जाने के बाद इसे छोड़ने के लिए पुलिस ने 20 लाख कि डीलिंग हुयी है। यह डीलिंग वाराणसी में हुयी है। इसमें चंदौली के सर्विलांस प्रभारी भी शामिल रहे।

एक दौर था ज़ब अमिताभ ठाकुर के पत्र वायरल होने क्व बाद हड़कंप मच जाता था। इसके पीछे का कारण था कि पूरे तथ्य व पुख्ता सबूत के साथ शिकायत करते थे। 07 मार्च 2025 को इन्होने सिरप लदे ट्रक से डीलिंग मामले में सबूत के नाम पर एक व्हट्सअप मैसेज को आधार बनाया था। जिसमें केवल एक तरफ से चार मैसेज किसी को भजे गए थे। जबकि उसकी रिप्लाई नहीं आयी थी।

पूर्व आईपीएस के पत्र का संज्ञान लेते हुए चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने प्रभारी आशीष मिश्रा के खिलाफ शुरू करा दिया। यहां जाँच आईपीस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक को दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कि जाँच में आशीष मिश्रा को डीलिंग मामले में दूर दूर तक नहीं पाया गया। इसके बाद इन्हे क्लीन चिट देते हुए जाँच रिपोर्ट शिकायत कर्ता को भी भेजा गया. अपर पुलिस अधीक्षक कि जाँच से संतुष्ट शिकायत कर्ता ने इसे मिडिया से साझा किया है।
