सीसीटीवी फुटेज से खुला राज प्रतिदिन गुजर रहे गौ तश्करों के 40 – 45 वाहन
ईमानदारी में राजा हरिश्चन्द्र कि सातवीं पीढ़ी के कारनामें पर सर्विलांस व स्वाट शराब कि खेप पकड़ पर डाल रही मिट्टी
Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे अपराध व भ्रस्टाचार को समाप्त करने के लिए जनपद में आगमन के साथ ही एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जीटी रोड़ के थानों पर होन रहे भ्रस्टाचार का कमर तोड़ने कि कोशिश किये। इसके तहत उन्होंने हाइवे के उन सभी थानों का पीकेट समाप्त कराया जहां पीकेट के माध्यम से वसूली होती थी। कुछ दिनों तक इसका असर भी दिखा।
तश्करों से लेकर थाना प्रभारियों में बेचैनी छा गयी।

इसके बाद यह लोग एक नया रास्ता अपनाना शुरू किया। करखासों पर भी बीच बीच में हो रही कार्यवाही के बाद तश्कर व थाना प्रभारी के बीच सीधे डीलिंग हो गयी। पहले जो वसूली पीकेट के माध्यम से होती थी अब वह साहब के बंद कमरे में शुरू हो गयी। सूत्रों कि माने तो इसके लिए गैर जनपद गए कारखास तो कुछ स्थान पर अब निजी कारखास तार जोड़ने कि कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
एक दूसरे के साथ बंद कमरे कि डीलिंग ने अवैध कार्य करने वालों को हरि झंडी दे दी। जिसका असर है कि हर दिन अलीनगर, चंदौली सैयदराजा होते हुए सीधे तश्करों कि गाड़ी बिहार में प्रवेश कर रही है। बंद कमरे में डीलिंग के धनागमन का फ्लो एस रफ्तार में हुआ कि इसके चका चौध में यह लोग इस बात को भूल गए कि बार्डर पर पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी लगवा रखें है। जहाँ कि गतिविधियां तीसरी आँख में कैद हो रही है। यह बात अलग है कि गाहे बगाहे सर्विलांस व स्वाट ने शराब व गांजे कि बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पायी। उनके सफलता कि क्रेडिट इन थाना प्रभारियो को एन केन प्रकारेन मिलता रहा है। बीच बीच में गुडवर्क में इनका नाम भी पटल पर आ जा रहा। ऐसे में इनके कारनामे पर पर्दा पड़ जाता है। लेकिन इस बात का खुलासा पिछले दिनों क्राइम मीटिंग में सबके सामने तब आया ज़ब बार्डर पर लगे सीसीटीवी कि निगरानी के लिए मुख्यालय के कंट्रोल रूम कि जानकारी पुलिस अधीक्षक ने लिया तब पता चला कि 40-45 गाड़ियां प्रतिदिन जा रही है। इसके बाद तो अपने ईमानदारी में अपने आप को राजा हरिश्चन्द्र की सातवीं पीढ़ी बताने वालों के कारनामें उजागर हो गए।