दो गौ तश्कर हुए लंगड़ा, घायल गौ तश्कर को चन्दौली पुलिस पहले भी भेज चुकी है जेल

Chandauli news : लूट लेते हैं अपने ही, वरना गैरों को क्या पता इस दिल” की दीवार कमजोर कहाँ से है!…चंद रुपयों के खातिर गौ तस्करों को विभाग का लू पोल देकर तस्करी कराने वाले पुलिस कर्मियों कि वजह से चन्दौली का लाल दुर्गेश ने विभाग के प्रति निष्ठा व कर्तब्य परायणता में जान गवां बैठा। दुर्गेश के मौत के बाद उसके ईमानदारी व सहज स्वभाव का पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने खुद बखान किया। परिजन के साथ पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। दुर्गेश के मौत के बाद पुलिस ने गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ किया जिसमें एक को मौत के घाट उतार दिया। जबकि दो घायल हो गए। वही तीन अन्य तश्कर भाग गए। घायल तश्करों में एक चन्दौली का है. जिसे पूर्व में स्वाट व सर्विलांस कि टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसमें विभाग के एक सिपाही अंतराष्ट्रीय स्तर का गौ तश्कर है. जिसे जेल भेजा गया था. यहां तक कि बर्खास्तगी कि कार्यवाही भी कि गयी थी। लेकिन न्यायालय से उसे राहत मिल गयी जो एक बार फिर से खाकी धारण कर घूम रहा।

जौनपुर पुलिस के अनुसार पशु तस्करों द्वारा अपने वाहन पिकअप से जान बुझकर थाना जलालपुर के चौकी प्रभारी पराउगंज प्रतिमा सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों को जान मारने की नियत से टक्कर मारा गया था । जिसमें प्रतिमा सिंह को गम्भीर चोट आने पर ट्रामा सेन्टर वाराणसी में ईलाज चल रहा है। इसकी जानकारी के बाद प्रभारी निरीक्षक चन्दवक द्वारा फोर्स के साथ चेंकिग किया जा रहा था कि रात्रि 11.50 बजे आजमगढ़ वाराणसी रोड़ पर आजमगढ की तरफ से गौ तस्कर एक पिकअप में सवार होकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि रोकने पर जान मारने की नियत से पुलिस फोर्स पर चढ़ाने का प्रयास किया । जिसमें चेकिंग कर रहे हे0का0 दुर्गेश कुमार सिंह को टक्कर मारते हुये । वाराणसी की तरफ भागने लगे । इसपर जौनपुर कि एसओजी ने पिकअप नं0 UP 65 PT 9227 का पीछा किया जाने लगा। उक्त पिकअप व गौ तस्करों की तलाश व पीछा करते हुये। पुलिस बल ग्राम ताला बेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी पहुचे जहाँ पर गौ तस्करो ने उक्त वाहन पिकअप नं0 UP 65 PT 9227 को छोड़कर दो मोटर साइकिल पर तीन तीन बैठकर चन्दवक की तरफ भागने लगे। उसमें से एक मोटर साईकिल सवार तश्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम के फायरिंग में नरेन्द्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी रमना चौबेपुर वाराणसी, गोलू पुत्र संकठा यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर चन्दौली सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर घायल हो गए। इसमें सलमान को सीने में गोली लगने के कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया। ईलाज के लिए चंदवक ले जाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी. जबकि दूसरे मोटरसाईकिल पर सवार राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, राजू यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व आजाद यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात फरार हो गये।
पुलिस मुठभेड़ में घायल तश्कर गोलू पुत्र संकठा को 07.09.2021 में स्वाट टीम ने चन्दौली के सिपाही अनिल कुमार के साथ फाइली बनाया था। अनिल के गौ तश्करी में लिप्त होने के साक्ष्य पुलिस को मिला था जिसके बाद इसे बर्खास्त किया गया था।