दूसरा भाई डायल 112 का चालक फिर भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
घायलवस्था में ईलाज के लिए जिलाचिकित्सालय ले आये परिजन, पोस्टमार्टम हॉउस में कराया दाखिल

Chandauli news : सदर कोतवाली के सिरसी गांव में सेवनिवित्त दरोगा भाई ने अपने सगे छोटे अधिवक्ता भाई को गोली से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। तीसरे नंबर का भाई डायल 112 में चालक फिर भी पुलिस को खबर नहीं लगी। आनन फानन में अधिवक्ता को जिला चिकित्सालय ले आये जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम हॉउस में दाखिल कर दिया गया। गोली चलने कि जानकारी के बाद पोस्टमार्टम हॉउस पुलिस पहुंची। वहीं अधिवक्ता साथी भी मौके पर पहुंच गये। अधिवक्ताओं ने आरोपी कि गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराने कि जिद पर अड़े रहे।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता कमला यादव पांच भाई थे। एक भाई का चार माह पूर्व मौत हो गया था। मां के नाम से 6 लाख रुपया का लोन था। जो पिछले दिनों लोक अदालत में 60 हजार रुपया में सेटलमेंट हुआ था। जो सभी के बीच 15-15 हजार में बंटा था। लोक अदालत में पैसा हमारे हुआ था जिसकी नोड्यूज कि रसीद को लेकर घर में विवाद हुआ था। गुरुवार को यह विवाद कचहरी में भी हो गया था जहां आपस में मारपीट भी हुआ।
इसके बाद घर गये मंगल यादव जो सेवानिवृत्त होकर आये थे वह अधिवक्ता कमला यादव के घर जाते ही लक्ष्य कर कई राउंड फायर झोंक दिया। जिसके बाद घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर अलीनगर, सदर के अलावा सीओ सदर पहुंच गये।