विशेष सचिव गृह चंदौली निर्माणाधीन पुलिस लाईन का किया निरीक्षण

Chandauli news : शुक्रवार को विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपाणी ने भोजापुर में बन रहे निर्माणधीन पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने भवन निर्माण में प्रयोग होने वाले मटेरियल का गुणवत्ता परखा। इसके साथ ही पुलिस लाईन निर्माण कि तिथि का जानकारी लेते हुए समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण में विशेष सचिव ने देखा कि सड़क से कारी नीचे यह परिसर है। ऐसे में जलभराव कि स्थिति उतपन्न हो सकती है। जिसपर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जानकारी दिया कि पूरे परिसर को हाइवे कि ऊँचाई तक मिट्टी पाटने का भी टेंडर हुआ है। 1 लाख घन मीटर मिट्टी पाटनी है। वहीं परिसर में ही कुछ भाग में खुदाई किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निर्माण कार्य कि गुणवत्ता कि मानिटरिंग जिले स्तर से लगा रहा नहीं हो रही। तभी भवन के पास से इतनी गहरी मिट्टी खुदाई हो गयीं। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।

बरसात में मिट्टी न पड़ने से कार्य प्रभावित होने कि संभावना को देखते हुए विशेष सचिव ने कहा कि पहले नक्शे के आधार पर सड़क का निर्माण सूखे में करा लें. जिससे बरसात में सड़क का बहाना बनाकर कार्य बंद न किया जा सके। इसके साथ ही लाईन के दोनों किनारे पानी निकासी के लिए जो नाला है उसका पक्का बनवाने का दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नवागत जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ राजेश राय, प्रतिसार निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।