यातायात व क्राइम का देंखेगे कार्य
सीओ लाईन से मानवेन्द्र को भेजा गया नौगढ़
Chandauli news : थाना प्रभारियों के फेरबदल कि आस विभाग के लोग लगाए पड़े है। लेकिन प्रतीक्षा कि घड़ी फिलहाल समाप्त नहीं हो रही है। लेकिन लगातार छोटी मोटी गस्ती से चर्चा बना हुआ है।
सोमवार कि रात्रि में इलिया थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने बदल दिया। इस बदलाव से चर्चा का बाजार गर्म रहा।

मंगलवार को एक और गस्ती निकली हलांकि यह गस्ती भी बहुत ही छोटी है। इस गस्ती में राजपत्रित अधिकारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। नौगढ़ सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा लम्बे अरसे से जंगल में अपना योगदान दे रहे थे। जिन्हे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शहर में बुला लिया। अब यह पुलिस लाईन, अपराध व यातायात का कार्य देखेंगे। वहीं प्रशिक्षु सीओ कि ट्रेनिंग पास कर चुके मानवेन्द्र को नौगढ़ भेजा गया है।
