Chandauli news : होली के दूसरे दिन बाद से विभागीय कार्यवाही का रुझान आने लगा है। चौकी में शराब पिलाने के मामले में मुगलसराय कस्बा के दरोगा व कारखास को लाईन हाजिर करने के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने देर रात सदर कोतवाली के कारखास को नौगढ़ का रास्ता दिखा दिए। वहीं सकलडीहा के देढावल चौकी पर तैनात कारखास को सपेंड कर दिए।

मुगलसराय में कस्बा पर तैनात दरोगा संतोष व सिपाही शिवांशु के सामने होली के आड में जमकर शराब बाजी हुयी थी। इस मामले में दोनों पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर किया गया था। इसके बाद ही सदर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर के विशेष सलाहकार सुनील सिंह को नौगढ़ भेज दिए। सुनील सदर कोतवाली का कारखास थे। जिनके खिलाफ लगातार कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। वहीं डेढावल चौकी पर तैनात कांस्टेबल अरविन्द सिंह को सस्पेंड कर दिए। सूत्रों की माने तो पिछले दिनों किसी बात को लेकर सत्तादल में मजबूत पकड़ बनाये एक नेता के लोंगो से अरविन्द का बहस हो गया था। जिसकी शिकायत नेता ने एसपी से किया। जिसके बाद यह कार्यवाही हुयी।
कारखास कोई ऑफिशियल पद नहीं है।यह भ्रष्ट आचरण को नियमबद्ध करने की नाकाम कोशिश थी।आश्चर्य है कि आज तक किसी एस पी से डी जी तक ने इस पद को विलोपित करने का प्रयास तक नहीं किया।