एसपी के तबदला एक्सप्रेस ने दो इंस्पेक्टर, डेढ़ दर्जन दरोगा व 93 दिवान को पहुंचाया एक थाने से दूसरे थाने
बलुआ से लेकर मुगलसराय बबुरी सैयदराजा होते हुए चकरघट्टा पहुंची एक्सप्रेस

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मंगलवार कि देर रात्रि में बहु प्रतिक्षित तबादला एक्सप्रेस को हटी झंडी दिखाया। यह एक्सप्रेस लगभग जनपद के सभी थानो का चक्रमण कि। एक्सप्रेस में भारी संख्या में कांस्टेबल व दीवान के साथ साथ डेढ़ दर्जन दरोगा सवार हुए। जिन्हे उनके नवीन तैनाती स्थान पर पहुंचाया गया।

थानो पर पिछले तीन वर्ष से जमे पड़े 93 कांस्टेबल व दिवान को दुसरे थाने पर भेजा गया। इसके साथ ही चौकी इंचार्ज को भी एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया। ऐसे में निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी ए०एच०टी०यू०, निरीक्षक भैया संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया।

वहीं उ0नि० वीरेन्द्र प्रजापति को चकिया से चौ०प्र० अमदहा थाना नौगढ़, उ०नि० श्री गंगाधर मौर्य, आफताब आलम,

राजेशकुमार,तरूण कश्यप, वीरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार यादव, खश्बू यादव को महिला चौकी प्रभारी के साथ ही साथ चौ०प्र० सैदूपुर थाना चकिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। संतोष तिवारी को चंदौली से चौ०प्र० रामपुर भभौरा भेजा गया है। इलिया में पनीर पर विवाद में आये चौकी इंचार्ज को धानापुर के भड़ाहूँ चौकी पर भेजा गया है।
