डीसीएम के चालक व खालासी केबिन में फंसे, घटना के बाद पहुंची पुलिस रेसक्यू में लगी

Chandauli news: रविवार कि सुबह सिलेंडर से भरी ट्रक आग का गोला बनते बनते बच गयी। अन्यथा सबसे बड़ा हादसा होता। घटना के बाद आस पास के लोग जुट गये। सूचना के बाद अलीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
रविवार को एआरटीओ कार्यालय के समीप नेशनल हाइवे पर सिलेंडर लदी एक ट्रक ख़डी थी। ट्रक का ड्राइवर उतर कर कुछ खरीदारी कर रहा था। उसी बीच लखीमपुर से हावड़ा चीनी लेकर जा रही डीसीएम संख्या UP 31 BT 1096 ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक अपने स्थान से हट गयी। यह संयोग अच्छा रहा कि सिलेंडर मुने रिसाव व आगजनी नहीं हुआ। जबकि डीसीएम के केबिन का प्ररखच्चा उड़ गया।
इसमें सवार ड्राइवर व खालाशी दोनों फंस कर चिल्लाने लगे। उन सभी कि आवाज़ व जोरदार टक्कर कि आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर जुट गये। घटना कि जानकारी के बाद अलीनगर पुलिस भी आ गयी। किसी तरह एक को निकाल कर ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दूसरे के लिए क्टर आदि से केबिन काटकर निकालने का प्रयास कर रही है।