धानापुर हत्या कांड चाचा भतीजा वांछित, भतीजे को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

Chandauli news : भभुआ प्रमुख पति धानापुर हत्या कांड में वांछित है। जिनके धर पकड़ के लिए पुलिस इनके सभी ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। लेकिन पुलिस कि गिरफ्त नहीं आये। एसपी ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। जिसे डीआईजी ने 50 हजार कर दिया। पूर्व में सभी आरोपियों के उपर ईनाम बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट भेजा था। तब तक तीन आरोपियों कि गिरफ्तारी हो गयी थी। इसमें एक आरोपी का एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ भी हुआ था।

पिछले 01 मई को धानापुर में मुट्टन यादव का मोटरसाईकिल स्वरों ने हत्या कर दिया था। जिसमें चार लोंगो को नामजद किया गया था। पुलिस के जांच में दो शार्प सूटर का नाम सामने आया था। इसमें विशाल पासी के साथ पुलिस का मुठभेड़ भी हुआ था। इसी मामले भभुआ प्रमुख के पति राघवेंद्र सिंह भी नामजद है। राघवेंद्र के उपर धानापुर थाने में मु0अ0सं0 53/2025 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352/61(2), बढोत्तरी 351(3)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/317 (2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट मुकदमा दर्ज है। जिन्हे पकड़ने के लिए जिला पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। लेकिनं कोई सुराग न मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त पर 50,000/-(पच्चास हजार) रुपये इनाम राशि की घोषणा की गयी। जिसके बाद अब एसटीएफ कि टीम भी लगायी जाएगी।