पुलिस भर्ती में चयनित जिले के 560 युवा नियुक्ति पत्र पाने के लिए लखनऊ रवाना
चयनित अभ्यर्थी को पुलिस लाईन से भेजा गया लखनऊ

Chandauli news: सोमवार के दिन आरक्षी भर्ती 2025 में चयनित रिक्रूटों को लखनऊ में समारोह के माध्यम से नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। उसके बाद जेटीसी के लिए चयनित जिले में यह रिक्रूट भेजें जायेंगे। 17 जून से नए रिक्रूट का आमद जिलों के लिए होगा।

शनिवार को जिले से चयनित 560 अभ्यर्थीयों को पुलिस लाईन से लखनऊ निजी बस द्वारा भेजा गया। इन सभी को जाने से पूर्व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस नियमावली से अवगत कराते हुए कहा कि अब वह लोग गांव के पिंटू, मनोज,सोनू नहीं रहा गये। बल्कि प्रदेश सरकार का अंग हो गये। पुलिस परिवार का सदस्य हो गये। अतः उनके द्वारा किया गया हर कार्य सरकार व पुलिस परिवार के लिए होगा। ऐसे में अब उनका हर कदम देश के लिए होगा। इस बात का हमेशा ध्यान रखना है। आये दिन शोशल मिडिया से लेकर समाचार पत्रों में यह बात सामने आ रही है।
इन सभी चयनित रिक्रूट को 12 बस से लखनऊ रवाना किया गया। हर बस में एक दरोगा व एक कांस्टेबल साथ भेजे गये। इस दौरान अपर पुलिस अनंत चंद्रशेखर, सीओ लाईन मुरारी शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास यादव आदि उपस्थित रहे।