अम्बेडकर के नाम पर जबरदस्ती जमीन कब्जा करने से बढ़ा तनाव, सुरक्षा में आधा दर्जन थाने की लगी फोर्स
एसडीएम व सीओ ने पहुंचकर अवैध मूर्ति को हटवाया
Chandauli news : बाबा साहब अम्बेडकर देश को विकास के रास्ते पर ले जाने व समाज को एक सूत्र व धारा में बांधने के भले प्रयास रत थे। लेकिन वर्तमान समय में उन्हें एक जाति विशेष ने अपना लिया है। ऐसे महापुरुष को कुछ ने अवैध रुप से जमीन कब्जा करने का प्रसस्त मार्ग मना लिया है। ज़ब जी चाहे किसी भी जगह एक मूर्ति बाजार से ले आये और रात्रि में स्थापित कर दिए। इसके बाद अलग तनाव प्रशासन झेले।

कुछ ऐसा ही मामला सकलडीहा के कम्हारी गांव में घटित हुआ। जहां अम्बेडकर जयंति के एक दिन पूर्व गांव के कूड़ा निस्तारण के लिए बने नवनिर्मित कूड़ा घर पर ही कब्जा शुरू कर दिए।
गांव के ही कुछ आराजक तत्वों ने बिना किसी सूचना के बाजार से एक एक मूर्ति रात्रि में ले आये और नवनिर्मित कूड़ा घर में एक दो माला पहनाकर स्थापित कर दिए। ज़ब उनके इस हरकत का पता चला तो प्रधान ने आपत्ति जताई। जिसपर बाबा साहब के नाम पर बवाल शुरू हो गया।
हलांकि मामले की जानकारी उच्चाधिकारीयों को दिया गया। इसकी गंभीरता समझते हुए पुलिस अधीक्षक ने सकलडीहा, सदर, धानापुर, बलुआ थाने की फोर्स के साथ साथ पीएसी तैनात कर दिए। मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर भी सीओ के साथ पहुंच गए। गांव में पता किया गया तो अब तक कहीं बाबा साहब की मूर्ति स्थापित नहीं थी। ऐसे में मूर्ति को तत्काल वहाँ से हटवाया गया। इसके विरोध में सामने आयीं महिलाओं व प्रदर्शन कारियों को एसडीएम ने समझाते हुए इस कार्य को वैधानिक रूप से कराये जाने के लिए कहा।