पूर्व मंत्री ने जिले कि समस्या पर झाँकने लगे बगली, विधायक ने कहा गंगा में नही है पानी

Chandauli news : केंद्र सरकार के 11 साल बेमिसाल के साथ सरकार कि योजनाओं से अवगत कराने के लिए अब जनप्रतिनिधि चौपाल लगाकर आम जनमानस को इसकी जानकारी देंगे। इसी क्रम में गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने देर शाम पत्र प्रतिनिधियों से मुख़ातिब होते हुए सरकार कि उपलब्धि गिनवा रहे थे। उसी दौरान नहर में पानी नही होने के किसान नर्सरी डालने को लेकर बेहाल है। ज़ब इसके विषय में पूछा गया तो मंत्री बंगले झाकने लगे। सैयदराजा विधायक ने विभागीय अधिकारियों कि तरह गंगा के जलस्तर कि दुहाई दिया।
केंद्र सरकार के कद्दावर नेता व चंदौली के विकास पुरुष के नाम से ख्याति प्राप्त पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनैतिक बदलाव कि तरह ही चन्दौली के समस्या के प्रति गंभीर है। गुरुवार को यह देखा गया। ज़ब वह सरकार के 11 साल बेमिसाल, किसान धान कि नर्सरी के लिए बेहाल। मतलब नहरों के जल से पटा जिला लेकिन किसी भी नहर मुने एक बून्द पानी नही। जून माह 13 दिन ब्यतीत हो गया किसान धान कि नर्सरी नही डाल पाए। ज़ब इस तरह कि समस्या से अवगत कराया गया तो वह अपने आए पास बैठे जनप्रतिनिधियों कि तरफ इस भाव से देखने लगे जैसे यह पहली बार हुआ है। नहरों में पानी क्यों नही आ रहा इसपर मंत्री होमवर्क नहीं किये थे। मंत्री को अचानक निरुत्तर होते देख पास में बैठे सैदराजा विधायक सुशील सिंह ने बड़े ही सधे अंदाज में विभागीय अधिकारियों कि तरह उन्हें बताया कि गंगा नदी का जलस्तर काफ़ी नीचे चला गया है। जिसके कारण नहर में पानी नहीं आ रहा है। इसके आलावा समितियों पर उर्बरक कि कमी है। इन मुद्दों पर वह अधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने के लिए कहा।