आठ दिन से बंद है विद्यालय, बीएसए बेखबर

Chandauli news : प्रदेश के साथ साथ जिले भी 2047 तक विकसित हो सके इसके लिए केंद्र व राज्य कि सरकार ने चार सेवानिवृत्त आईएस अफसरों को जिले में भेजकर लोंगो का सुझाव इकठ्ठा करा रही है। यह सेवनिवित्त आईएस अफसर जिले के विभिन्न क्षेत्र से सुझाव लिए। एक तरफ सरकार गंभीरता दिखा रही है वहीं उनके अफसर मदमस्त होकर टहल रहे है।

बेसिक एजुकेशन कि स्थिति यह है कि नियामताबाद विकास खंड के तलपरा व बौरी गांव के 75 नौनिहाल शिक्षा से बंचित हो गये है। किताब कि जगह हाथ में मछली पकड़ने के लिए कटिया लेकर टहल रहे है। कारण कि इन नौनिहालों के विद्यालय को पिछले दिनों जर्जर भवन होने के कारण हो रहे बरसात में अनहोनी न हो पाये इसके लिए बंद कर दिया गया। यह आदेश पारित होते ही तलपरा विद्यालय को बंद करते हुए यहां के बच्चों को दूसरे विद्यालय से संबद्ध करके शिक्षा देने का आदेश दे दिया गया। लेकिन एक बार भी इसका भौतिक सत्यापन नहीं हुआ कि यहां के बच्चे पढ़ भी रहे है या नहीं। जिस विद्यालय से संबद्ध है वह 1 किलोमीटर से दूर है।
