वेदब्यास मिश्रा, शेषधर पाण्डेय व रमेश यादव बने सीओ

Chandauli news : शासन ने देर शाम 79 इंस्पेक्टर रैंक के कर्मचारियों को प्रमोशन देते हुए सीओ बना दिया। जिसकी फाइनल सूची जारी हो गयी। सूची में 70 इंस्पेक्टर व 09 आर आई है जिनके कंधे से पीतल का स्टार उतारकर अब चांदी समान सफ़ेद स्टार लगेगा।

प्रमोशन पाये कर्मचारियों में तीन इंस्पेक्टर चंदौली जिले तैनात है। इसमें एलआईयू इंस्पेक्टर वेदब्यास मिश्रा, अलीनगर, सैदराजा व चंदौली में प्रभारी रहे शेषधर पाण्डेय व धीना तथा नौगढ़ में प्रभारी रहे रमेश यादव प्रमोशन पाये है।