हाइद्रा लगाकर तार का बंडल चुराने वाले 3 अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटेसर से 300 मीटर के बंडल को हाइड्रा लगाकर उठा ले गए थे चोर

Chandauli news : पिछले महीने मुगलसराय थाना के कटेसर स्थित गणपति अपार्टमेंट से चोरों ने रात्रि में हाइद्रा लोडर कि मदद से 1 किमी तक बिछायी जाने वाली भूमिगत केबल को उठा ले गए थे। जिसकी जानकारी के बाद भुक्तभोगी ने मुगलसराय कोतवाली में मु0अ0सं0-296/2025 धारा 305 (e) bns के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जिसका पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए 3 अंतर राज्यीय चोर को गिरफ्तार करते हुए केबल भी बरामद किया है।

रविवार को चोरों के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि चोरी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। जिसके बाद उसे सुराग मिला कि चोरी का तार औद्योगिक नगर क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में रखा गया है। पुलिस ने दबीश दिया तो ताहिरपुर गांव से एक स्थान पर रखे हुए भूमिगत बिजली केबल(तार) व एक सफेद रंग की स्कार्पियो व मौके पर तीन ब्यक्ति मिल गए। पुलिस तीनों को हिरासत में लेते हुए ज़ब तार के विषय में पूछताछ करने लगी तब पता चला कि यह चोरी किया हुआ तार है। जिसमें यह सब फर्जी बिल्टी पर बिहार लेजाकर बेचते है।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इसमें से 700 मीटर तार बेच चुके है। इन सभी ने बताया कि 07 अभियुक्ततों द्वारा ठेकेदार बनकर औद्योगिक नगर टेंगरा मोड व रामनगर में चलने वाले एक हाइड्रा नo UP65BT8105 व एक डीसीएम नo UP65BT4690 को किराए पर लेकर गणपति अपार्टमेंट के सामने ग्राम कटेसर से कुल 01 किमी का तार चुराया था। जिसकी क़ीमत 14लाख है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नवीन कुमार शर्मा उर्फ प्रकाश पुत्र रघुनाथ शर्मा निवासी ग्राम रीठ थाना एकमा जिला सारण बिहार। राजू कुमार पुत्र विंदा चौधरी निवासी ग्राम घोसौत थाना सिवाई पट्टी जिला मुजफ्फरपुर बिहार व मोहित कुमार राम पुत्र जनक राम निवासी ग्राम छितरौलिया थाना एकमा जिला सारण बिहार। पुलिस इन सभी के निशानदेही पर 300 मीटर तार, 01 एक हाइड्रा नo UP65BT8105 व 01 डीसीएम नo UP65BT4690 बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर, उ0नि0 मनोज तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा व हमराह शामिल रहे।