जांच में 28 ट्रेनों से शराब तश्करी का मामला आया सामने
अलीनगर ने कुछमन स्टेशन से 212 लीटर शराब के साथ चार को पकड़ा

Chandauli news : जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को ट्रेन के सुरक्षा की जिम्मेदारी है। लेकिन यह दोनों जिम्मेदार विभाग के देखरेख में ट्रेनों से शराब तश्करी जोरों पर हो रही है। स्थिति यह की शराब तश्कर यात्रियों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए कहीं भी सुनसान स्थान पर ट्रेन चैन पुलिंग कर खड़ा कर शराब लोडिंग का काम करते है। जिसका भंडाफोड़ जिला पुलिस ने करते हुए 28 ट्रेनों पर विभिन्न थानों में मुकदमा कर दिया।
जिसमें मु.अ.सं. 86/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सकलडीहा , मु.अ.सं. 60/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना धीना , मु.अ.सं. 125/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना चन्दौली, मु.अ.सं. 298/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना मुगलसराय , मु.अ.सं. 193/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना अलीनगर पंजीकृत कराया गया है।
इसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू ने अभियान चलाया जिसमें अलीनगर प्रभारी व आरपीएफ सीपीडीएस (स्पेशल टॉक्स फोर्स) उ0नि0 निशान्त कुमार की संयुक्त टीम द्वारा कुछमन के समीप थे। तब तक अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को तशकरों ने कुछमन स्टेशन के आउटर में पोल संख्या 745/20 के पास चेन पुलिंग कर खड़ा कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने दबीश दिया। जिसमें कुल 07 तस्कारों को पकड़ लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 04 बैग बरामद हुआ इसमें 212 लीटर शराब बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों में
सागर भारती पुत्र अजय भारती निवासी वजीरगंज थाना वजीरगंज जनपद गया। के पास से 21 केन किंगफिशर की बीयर प्रत्येक 500 एमएल तथा पिटू बैग में रायल स्टैग की 08 बोतल, सूरज कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी गुरारू थाना कोची जनपद गया के पास से हेवर्ड्स बीयर की 24 केन, आफ्टर डार्क की 41 पीस प्रत्येक 180 एमएल, मोनू कुमार पुत्र सुनील पासवान निवासी कंचनपुर थाना बिहटा जनपद पटना के पास से रायल स्टैग की 8 बोतल प्रत्येक 780 एमएल तथा ट्राली बैग में हेवर्ड्स बीयर की 72 केन प्रत्येक 500 एमएल, चंदन कुमार पुत्र स्व० बुद्धन यादव निवासी कालीगंज थाना बिहटा जनपद पटना बिहार से किंगफिशर बीयर की 66 केन प्रत्येक 500 एमएल , सुमन कुमार पुत्र सुभाष पासवान निवासी कंचनपुर थाना बिहटा जनपद पटना बिहार के पास से 44 केन प्रत्येक 500 एमएल, एक झोले में एलीफेंटा बीयर की 24 केन प्रत्येक 500 एमएल, कुणाल कुमार पुत्र पांचू यादव निवासी कालीगंज थाना बिहटा जनपद पटना बिहार के पास से तलाशी से 1 पिटू बैग में हेवर्ड्स बीयर की 43 केन प्रत्येक 500 एमएल, 1 झोले में किंगफिशर बीयर की 19 केन प्रत्येक 500 एमएल व पंकज कुमार पुत्र छोटे लाल यादव निवासी कालीगंज थाना बिहटा पटना तलाशी से 1 पिटू बैग में हेवर्ड्स बीयर की 26 केन प्रत्येक 500 एमएल, 01 झोले में एलीफेंटा बीयर की 48 केन प्रत्येक 500 एमएल बरामद हुआ।