लूट का खुलासा न करने वाले दरोगा व बलुआ की पीआरबी सस्पेंड
गौ वंश ले जा रहे गाड़ी कि जानकारी न देने पर पीआरबी पर कार्यवाही
Chandauli news : बलुआ थाना क्षेत्र में 17 मार्च को हुए लूट का खुलासा करने में फिसड्डी पुलिस कर्मियों पर पुलिस अधीक्षक ने चाबुक चला दिया। इस मामले में एसपी ने बलुआ थाने में तैनात एस आई को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही बलुआ के पिआरबी 4142 पर तैनात 03 सिपाहियों को भी पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। पीआरबी पर तैनात कर्मचारियों पर गौवंश कि गाड़ी जाने के बाद इसकी जानकारी नहीं दिए थे।

17 मार्च को कैश पार कर्मचारी से 50 हजार रुपया लूट लिया गया था। एस मामले के खुलासा में पुलिस अधीक्षक ने साइबर सर्विलांस के साथ साथ स्थानीय पुलिस कि टीम लगाये है। एक पखावारा ब्यतीत होने के बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लापरवाही में दरोगा को सस्पेंड कर दिया।
इसके साथ ही शुक्रवार को यह शिकायत मिला कि गाजीपुर से गौ वंश कि गाड़िया बलुआ के रास्ते बिहार जाने के लिए आ रही थी। जबकि गौ तशकरों के वाहन निर्धारित स्थल पर ख़डी थी। लेकिन इसकी जानकारी पी आरबी पर तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र, जितेंन्द्र व रामनिवास यादव को निलंबित कर दिया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि पीआरबी भी पुलिस का एक अंग है। तश्करों के वाहन रोके नहीं और इसकी जानकारी भी स्थानीय थाने को नहीं दिया। इस तरह कि लापरवाही बर्दास्त नहीं है।