दो दर्जन से अधिक दरोगा व सिपाही 06 माह से ट्रांसफर रत
Chandauli news : जिले में दरोगा अपने सर्विस का पांच वर्ष सिपाही 15 व दिवान 11 वर्ष एक जिले में नौकरी करते है। इसके बाद इनका ट्रांसफर गैर जनपद हो जाता है। इसके अलावा ईंस्पेक्टर कार्यकाल तीन वर्ष या फिर लोग सभा व विधान का चुनाव तय करता है।

ऐसे में जिले से लगभग 25 से अधिक दरोगा, दिवान व सिपाही बचे है जिन्हे अब रवाना किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का कहना है की फोर्स कुम्भ ड्यूटी में चली गयी थी। जिसके कारण कर्मचारियो की कमी हो गयी थी अब पर्याप्त मात्रा में आ गए है. ऐसे में गैर जनपद ट्रांसफर हुए लोंगो को उनके स्थानांतरण स्थान के लिए डेट फिक्स किया जा रहा है। जो एक दो दिन में पूर्ण हो जायेंगे। इसमें कुछ ऐसे भी जो चौकी इंचार्ज बने हुए है। वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर सुरक्षा ब्यवस्था की ड्यूटी समाप्त होने के बाद एन लोंगो को भी रवाना किया जायेगा।
