
चन्दौली। बृजनन्दिनी कान्वेंट अपने शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ से पहले पिछली कक्षा में उतीर्ण बच्चों को पुरस्कृत कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि अपर न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ला रहे।
उन्होंने छात्रों से कहा कि अध्यापक उनके माता पिता से ज्यादा उनके प्रतिभा को जानता है। उसी के अनुरूप बच्चों को शिक्षा देता है। आईएएस, आईपीएस या फिर जज के बनने में शिक्षक की भूमिका पूज्यनीय है।

कार्यक्रम में बच्चो द्वारा “डोला रे मन डोला”पर डांस गीत,गजल “मेरे रोम रोम में राधे”आदि गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम बिद्यालय के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सचिव नन्दनी देवी, निदेशक अखिलेश अग्रहरी,दीपानिता चक्रवर्ती,अनिल श्रीवास्तव,सत्येंद्र यादव,आलोक सिंह, रूबी सिंह, रीना सिंह,प्रेम शंकर पाल, विजय मिश्रा,माधुरी मिश्रा,सुजीत पाठक,सलमा बेगम,मीरा पॉल आदि उपस्थित थे । संचालन मानसी ओझा व अपेक्षा यादव ने संयुक्त रूप से किया । आभार निदेशक अखिलेश अग्रहरी ने किया ।