
अनुपस्थित डॉक्टरों पर कार्यवाही के संकेत
चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंच गए। डीएम के औचक निरीक्षण में आधा दर्जन डॉक्टर अनुपस्थित मिले। जिनके ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए सीएमएस को कहा।
जिलाधिकारी ने वार्ड में पहुंचकर भर्ती मरीजों से उनका हाल चाल लिया। इसके साथ ही दवा आदि के विषय मे जानकारी लिए। जिनमे मरीजों ने कुछ दवा बाहर से लिखने की शिकायत किया। जिस पर सीएमएस से कहा कि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को बाहर की दवा नजे लिखी जाय।
निर्माणाधीन शिशु अस्पताल का निरीक्षण
चकिया संयुक्त अस्पताल परिसर में बन रहे शिशु अस्पताल का निरीक्षण किये। जिसे समय से पूर्ण करने के लिए कहा। इसके साथ ही डॉक्टरों की तैनाती के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने के लिए पहल किया। इसके साथ ही दवा स्टोर, वैक्सीन व अन्य जानकारी लिए। उन्होंने सीएमएस से कहा कि यहाँ आने वाले मरीजों को बेहतर ईलाज की ब्यवस्था करें। जिससे उन्हें निजी अस्पतालों में भटकना न पड़े।