इलिया थाने में कई घंटे तक चली थी पंचायत

Chandauli news : हल्दी लगेगी, तेल चढ़ेगा, ढ़ोल बजेंगे, तम्बू तनेगा, शाही बजेगी, कंगाना बंधेगा फिर पंचायत होंगी फिर दोस्त कुआँरा रहेगा…. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को इलिया में हुआ. जहाँ परिवार के साथ साथ दोस्तों नात रिश्तेदारों के उम्मीद पर दूल्हे कि आशिकी ने पानी फेर दिया। बारात जाने से पूर्व दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद पूरी तैयारी धरी कि धरी रह गयीं।
इलिया के एक गांव के युवक कि 01 मई को शादी होनी थी. लेकिन शादी तय होने से पहले लड़का लड़की कि कुंडली का मिलान लग रहा ठीक ने नहीं हो पाया था। जिसका असर हुआ कि लडके के घोड़ी चढ़ने से पूर्व उसके दूल्हा बनने के अरमान में राहु केतु का दखल हो गया। हल्दी, तेल, तम्बू आदि सभी तैयारी के बाद भी दूल्हा कुआँरा रह गया.
हुआ यह कि युवक गुजरात के किसी कम्पनी में कार्य कर्ता था. जहाँ महिला कर्मचारी से इसका टांका भीड़ गया. फिर यह दोनो एक दूसरे के इस कदर पास हुए कि दोनों के बीच सम्बन्ध स्थापित हो गए। जिसका हस्र हुआ कि लड़की प्रेग्नेंट हो गयीं। उसका तीन बार गर्भपात कराकर प्रेमी घर चला आया। यहां आकर शादी करने कि योजना तैयार कर लिया। 01 मई के दिन बारात भी जानी थी. तभी इसकी जानकरी प्रेमिका को हो गयी।
अब प्रेमिका उसके घर आ धमकी। मामला थाने तक चला गया यहां तक कि भावी दुल्हन पक्ष के लोग भी आ गए। थाने में पंचायत के बाद किसी तरह से मामला सुलझ पाया। लेकिन लडके के पूर्व के आचरण को जानकर दुल्हन पक्ष ने भी शादी करने से इंकार कर दिया। अब दूल्हा शादी के बाद खुलने वाले कंगन व हल्दी लगे शरीर को लेकर टहल रहा है।