जमीन विवाद में मारपीट में एक महिला कि हालत गंभीर, पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप
माननीय के पार्टनर पर मुकदमा लिखने से कतरा रही पुलिस

Chandauli news : वक्फ बोर्ड पर क़ानून ब्यवस्था में ब्यस्त रही पुलिस तो उधर बिना फोर्स के ही लेखपाल विवादित जमीन नापी करने पहुंच गया। जिसपर दोनों पक्ष में मारपीट हो गयी। जमीनी विवाद में मारपीट इस कदर हुयी कि एक महिला के सिर में गंभीर चोट लगा गयी। इसके साथ ही वह खून कि उल्टी करने लगी। थाने पर ज़ब पीड़ित पहुंची तो पुलिस तहरीर बदलवाने में ऊर्जा खर्च करने लगी।
अलीनगर के अमोघपुर गांव निवासी धर्मेंद्र ने थाने में तहरीर दिया कि ग्राम प्रधान सुनील चौहान (प्रधान) प्लाटिंग का कार्य करते है। जिसमें यह लोग जमीन का विवाद करते रहते है। विवादित जमीन को औने पौने क़ीमत पर खरीदकर उसका प्लाटिंग करते है। उनके इस कार्य में एक जनप्रतिनिधि का भी हाथ है। बुधवार को जमीन का विवाद होने के बाद भी यह लोग बिना किसी अधिकारी के आदेश के लेखपाल को लेकर नापी कराने लगे। जिसका विरोध पीड़ित ने किया तो रामबली चौहान व मुरली चौहान, बेवी व विक्की पुत्री मुरली चौहान ने लोहे के राड से पिटकर घायल कर दिया। मेरी पत्नी राधिका का मंगलसूत्र भी छीन लिए व सुनील चौहान के ललकारने पर मुरली व मुरली की दोनों लड़की बेबी व पिंकी ने पूरे परिवार पर लाठी डंडे व ईंट पत्थर से मारने लगे। जिससे मेरी माँ के सिर पर आँख में काफी चोट लगी है।
अब पुलिस मामले में तहरीर लेकर कार्यवाही करने कि बजाय तहरीर बदलवाने में ऊर्जा खर्च कर रही है। पीड़ित का आरोप है कि प्रधान के इस अवैध प्लाटिंग में एक माननीय शेयर होल्डर है।