बिना सर्विलांस व स्वाट की मदद से पुलिस को सफलता
सीओ डीडीयू नगर ने किया खुलासा

Chandauli news : मुगलसराय व जलीलपुर चौकी की पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस की मदद के बिना ही रविवार को चार मोबाईल चोरों को पकड़ने में सफलता पायी है। इन सभी के पास से चोरी की कुल 30 मोबाईल मिला। जिसकी क़ीमत लगभग 5 लाख के आसपास है। सीओ डीडीयू नगर राजीव सिसोदिया ने मुगलसराय थाने में पुलिस की सफलता को सार्वजनिक करते हुए पत्र प्रतिनिधियों से जानकारी को साझा किया।

सीओ ने बताया की पकड़े गए चोर के विषय में पुलिस के मुखबीर ने जानकारी दिया की जलीलपुर चौकी के बहादुरपुर स्थित एक निजी विद्यालय के पास कुछ युवक आपस में सामान बाँटने की योजना बना रहे है। जिसकी जानकारी होने के बाद मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन सिंह, दुलहीपुर व जलीलपुर चौकी इंचार्ज को साथ लेकर मौके और पहुंच गए। रात्रि होने के कारण पुलिस की जीप देखते ही यह सब भागने की योजना बनाने लगे।
हलांकि चोरी का सामान यह सब बैग से निकाल लिए थे जिसे रखने में देरी हुई तब तक पुलिस पहुंच गयीं। जिसके बाद चार युवकों को पकड़ ली। मौके पर जमातलाशी लिए तो इन सभी के पास से 30 मोबाईल व 7000 रुपया मिला। थाने लाकर ज़ब पूछताछ हुआ तो पता चला की यह सब स्टेशन व भीड़ भाड़ वाले जगह बैंक आदि स्थानों पर यह सब पाकिटमारी करते है। पकड़े गए अभियुक्तों मे अल्फाज पुत्र अजीजुरहमान व सूरज यादव पुत्र दशरथ सूजाबाद थाना रामनगर, साहिल बिन्द पुत्र शम्भू बिन्द निवासी पैगम्बरपुर पंचकोसी व शेखर पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल के रुप में हुई।