दुल्हन पक्ष के परिजन भी थाने पर पहुंचे

Chandauli news : इलिया थाने में बुधवार को एक दूल्हा के घोड़ी चढ़ने से पूर्व ही उसकी प्रेमिका ने दखल दे दिया। प्रेमिका के दखल के बाद शादी के रथ में बंधी घोड़ी विदक गयी। हाथ में शादी का बंधे कंगन के टूटने कि स्थति आ गयी। हलांकि प्रेमिका के परिजनों ने अपने बेटी को इसके कारनामें पर जीवन सुखमय न होने का हवाला देते हुए लम्बी पंचायत के बाद अपने साथ वापस लेकर चले गए।

इलिया थाने के एक गांव का युवक गुजरात में रहकर नौकरी करता था। कम्पनी में काम करते समय साथ कि ही एक लड़की के बीच एन सभी के बीच नजदीकियां बढ़ गयीं। लड़की का आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने कि बात करते हुए लगातार चार साल से संबंध बनाया. यहां तक कि दो बार उसे गर्भपात भी कराना पड़ा। इधर एक माह से यह अपने घर आ गया है फोन भी नहीं उठा रहा है। किसी तरह उसे इसके शादी करने कि बात पता चल गयी। 01 मई को यह शादी कि घोड़ी चढ़ने वाला था था। अपने साथ हुए धोखे से जली प्रेमिका उसके घर बुधवार को पहुंच गयी. जहाँ खूब हंगामा खड़ा कर दी. डायल 112 को सूचना दिया गया. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। प्रेमिका और दूल्हा कि तैयारी में हल्दी लगवा रहे युवक को पुलिस थाने ले आयी. घर में शादी कि तैयारी में जुटी महिलाएं नाच गाना बंद कर युवक के कारनामें पर आपस में खूसूर फुसुर शुरू कर दी। हल्दी व भतवान का भोज देने के लिए चूल्हे पर बन रही दाल भगौने में ही जलने लगी। सब्जी बिना आग के ही पक कर अलग स्वाद देने लगी. भावी दूल्हा के हाथ में कंगन के जगह पुलिस कि हठकड़ी पहनने कि नौबत ने सबको परेशान कर दिया. थाने पर महिलाएं व पुरुष अलग अलग लड़की के पैर पकड़ माफ़ी मांग रहे थे। उधर भावी दामाद के जेल जाने कि जानकारी मिलते ही बधु पक्ष भी शादी कि तैयारी में मिष्ठान व पकवान बनवाने में ब्यस्त लड़की का पिता भी थाने पहुंच गया. बात प्रेमिका के परिवारिजनों तक पहुंच गयी। पूरी स्थिति जानने के बाद प्रेमिका के पिता ने समझाकर किसी तरह मामले को सुलह समझौते तक पहुँचाया।
एस संबंध में इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की मुकदमा नहीं लिखाना चाहती थी. इसलिए समझौता पत्र तैयार कराकर दोनों को छोड़ दिया गया।